March 15, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जिला में पटवारियों व कानूनगो के रिक्त 18 पद सेवानिवृत्त पटवारियों/कानूनगो सेे भरे जाएंगे

ऊना, 5 जनवरी – सेवानिवृत्त पटवारियों और कानूनगो अधिकारियों के उपायुक्त कार्यालय ऊना में 14 पद पटवारियों और 4 पद कानूनगो के पारिश्रमिक आधार पर भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि सेवानिवृत पटवारी व कानूनगो अपने आवेदन सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों के साथ उपायुक्त कार्यालय के कमरा नं. 313 में 20 जनवरी सायं 3 बजे से पहले जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्धारित समयावधि के भीतर आवेदन न पहुंचने की स्थिति में आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक आवेदन फॉर्म http://hpuna.nic.inसे डाउनलोड कर सकते हैं।उपायुक्त ने बताया कि आवेदक द्वारा सेवानिवृत्ति से पहले हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग के किसी भी विंग में न्यूनतम 5 वर्ष की सेवाएं प्रदान की हो तथा उनके खिलाफ कोई विभागीय/अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित नही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा कानूनगो पद के लिए 30 हज़ार तथा पटवारी पद के लिए 25 हज़ार रूपये वेतन देय होगा। इच्छुक आवेदक इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क कर सकते हैं।