चंबा( बनीखेत), 6 जनवरी: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज ग्राम पंचायत सुदली में लगभग 90 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली गांव लाहड़ी के लिए संपर्क सड़क का भूमि पूजन किया।उन्होंने कहा कि भटियात क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव लाहड़ी की काफी लंबे समय से सड़क की मांग को पूर्ण किया गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को दो माह के भीतर सड़क निर्माण को पूर्ण करने के लिए निर्देशित भी किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए जारी मुहिम के तहत जारी वित्त वर्ष में 32 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि शेष बचे गांवों को दिसंबर 2026 तक सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा।विधानसभा ने कहा है कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत संधारा सहित खिरडीधार और बगढ़ार क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा ।साथ में उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों के अनुरूप विभिन्न साहसिक पर्यटन गतिविधियों को शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संधारा में पर्यटन के लिहाज से जल क्रीडाएं संबंधित गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी ताकि आसपास के क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो। उन्होंने पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लीज़ पर भूमि भी उपलब्ध करवाने की बात भी कहीं।कुलदीप सिंह पठानिया ने सुदली ग्राम पंचायत के नए भवन निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भटियात क्षेत्र की 22 पंचायत के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 44 करोड़ रुपए का प्रपोजल तैयार किया गया है।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बगढ़ार,नागली, मेल, ढलोग, जियूंता, मोरनू, बैली, सुदली, के लिए 60 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन उठाऊ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है। पंचायत मेल के लिए 2 करोड़ की राशि निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना की निविदाएं आरंभ कर दी गई है । इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, प्रधान ग्राम पंचायत सुदली जगदीश चंद, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी सहित विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान