चम्बा 10 जनवरी : जनजातिय क्षेत्र भरमौर उप मंडल के तहत एन एच लूना से खड़ामुख के बीच संपर्क मार्ग कांधी से मिन्द्रा तक संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है और कटाई के काम के दौरान, इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि चट्टानें लूना से खड़ामुख के बीच एनएच 154 ए की ओर अनियंत्रित रूप से लुढ़क सकती हैं। लिहाजा जिला दंडा अधिकारी चम्बा अपूर्व देवगन ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 117 के निहित और इस संबंध में अधिसूचित शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किए हैं कि निर्माण कार्य को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए 10 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक सुबह 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे और दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे के दौरान वाहनों का यातायात जारी शेड्यूल के मुताबिक प्रतिबंधित रहे गा |आदेश में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि आपातकालीन वाहनों और आवश्यक आपूर्ति वाहनों को चलने की अनुमति रहे गी और उक्त सड़क पर काम के दौरान जनहित के मामलों में कोई बाधा नहीं होगी। आदेश की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक चंबा व उप मंडल अधिकारी नागरिक भरमौर तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा