November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव एवं स्वामी विवेकानंद जी की 161 वी जयंती को समर्पित

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव एवं स्वामी विवेकानंद जी की 161 वी जयंती को समर्पित भव्य कार्यक्रम में माल्यार्पण , थीम आधारित -रोड सेफ्टी , स्वच्छता , देश प्रेम , राष्ट्र भक्ति , संस्कृति से ओत- प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं माई भारत-विकसित भारत @2047 विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम तृषा बी एड कॉलेज मे करवाया गया। कार्यक्रम मे तृषा बी एड कॉलेज के एम डी एन के शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके एवं स्वामी विवेकानंद जी को माल्यार्पण करके किया गया । उसके पश्चात तृषा कॉलेज की छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना की गयी। कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक विजय भरद्वाज द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह दे कर समानित किया गया।भाषण प्रतियोगिता में युवाओं द्वारा बड़- चढ के भाग लिया गया।भाषण प्रतियोगिता में विषय माई भारत-विकसित भारत @2047 रहा साथ ही 15 से 29 वर्ष आयु के युवाओं ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉक्टर आर सी शर्मा सेवा निवृत प्राचार्य, प्रोफेसर चंपा ठाकुर, प्रोफेसर अमन कुमार रहे।भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर शबनम रही, दिवतीय स्थान पर रचना रही एवं तृतीय स्थान पर विशाल कौशल रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सभी युवा साथियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के बारे में बताया कि वो एक महान हिन्दू संत और नेता थे, जिन्होंने रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मठ की स्थापना की थी।स्वामी जी एक संत ही नहीं बल्कि एक महान देश भक्त दार्शनिक,ववक्ता,विचारक, लेखक भी थे । स्वामी विवेकानंद जी के ओजपूर्ण विचार हमेशा ही युवाओ को प्रेरित करते हैं इसलिए साल 1985 मे भारत सरकार ने स्वामी जी के जन्म दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाने का फैंसला लिया इसलिए हम उनके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हैं। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया और जिला स्तर पर प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि जिला स्तर पर प्रथम विजेता को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा जिसमें पुरस्कार राशि , प्रथम पुरस्कार विजेता को – एक लाख, द्वितीय पुरस्कार को- पचास हजार और तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार- पच्चीस हज़ार दिये जायेंगे। कार्यक्रम मे निर्णायक मंडल एवं कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर जयाश्री को भी टोपी स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के एम टी एस किशोर चंद, राष्ट्रीय युवा स्वयसेवक शशि पाल, सरोज, हरजोत , शिवानी एवं कॉलेज का पुरा स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहा।