March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सुनील शर्मा बिट्टू और कुलदीप सिंह पठानिया काले अंब में देंगे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

हमीरपुर 15 जनवरी। प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए जा रहे ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत 17 जनवरी को दोपहर बाद 2 बजे हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत काले अंब में भी आम लोगों की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी तथा उन्हें प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। पंचायत प्रधान निर्मला डोगरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू मुख्य अतिथि के रूप में और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। निर्मला डोगरा ने बताया कि इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। निर्मला डोगरा ने सभी पंचायतवासियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने की अपील की है, ताकि वे इन सभी योजनाओं का लाभ उठा सकें।