November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का 20 जनवरी को गरनोटा में होगा आयोजन

चंबा, 19 जनवरी: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में 20 जनवरी (शनिवार) को भटियात विधानसभा क्षेत्र के गरनोटा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इसी कड़ी की निरंतरता में सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं, जन कल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों के प्रभावी प्रचार-प्रसार के लिए विभागीय प्रदर्शनी स्टाल लगाए जाएंगे । साथ में उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैगा चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। मैगा चिकित्सा शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ नि:शुल्क टैस्ट होंगे तथा दवाइयां भी वितरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी होंगे । इस दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा नये मतदाताओं का पंजीकरण , आधार अपग्रेडेशन व पंजीकरण, से संबंधित सेवाओं के लिए भी स्टॉल स्थापित होंगे।उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत हरिपुर, 22 जनवरी को भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत भरमौर हेलीपैड, 23 जनवरी को चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत भंजराडू तथा डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत 24 जनवरी को सलूणी में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन होगा । कार्यक्रम में सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे ।