डीएवी पब्लिक स्कूल भडोली के प्रांगण में स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर 200 कुंडीय यज्ञ प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की दिशा निर्देश में श्रद्धाभाव के साथ किया गया। इस भव्य यज्ञ के ब्रह्मा दयानंद ब्राह्म महाविद्यालय हिसार गुरुकुल के आचार्य वैदिक विद्वान सम्माननीय प्रमोद योगार्थी जी थे। आर्य समाज नादौन के प्रधान श्री सुरेंद्र आर्या जी, विद्यालय के वाइस चेयरमैन ओपी सौंधी, प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता राणा जी, आर्यसमाज के सदस्य , अभिभावक , मीडिया सदस्य, विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने सम्माननीय प्रमोद योगार्थी जी का पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया । प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने कहा हम यज्ञ के माध्यम से उस महान योगी, त्यागी ,तपस्वी सदाचारी ऋषि के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं । और सबको महर्षि दयानंद की 200वीं जन्म जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम में अध्यापकों तथा छात्रों ने हवन, गायत्री मंत्र, वैदिक भजनों एवं ओउम् के उच्चारण से स्कूल परिसर को गुंजायमान किया। वैदिक विद्वान सम्माननीय प्रमोद योगार्थी ने कहा महर्षि दयानंद के मूल मंत्र *कृण्वन्तो विश्वमार्यम्* अर्थात पूरे विश्व को आर्य बनाओ। इसी को अपने जीवन में उतार लें। स्वयं भी आर्य बने और अन्य को भी आर्य बनने की प्रेरणा दे, तो समस्त विश्व में पुनः सुख ,शांति हो जाएगी ।छात्रों को स्वामी दयानंद जी द्वारा दिखाए सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी शिक्षकगण और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा