March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रमएवम तम्बाकू निषेध अधिनियम 2003 विषय पर जिले के स्वास्थ्य अधिकारियोंकम्युनिटी हेल्थ आफिसर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों तथा ब्लाक प्रोग्राममनेजेरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्साअधिकारी कार्यालय में किया गया l इस प्रशिक्षण के दो चरणों में 80प्रतिभागियों ने भाग लिया l इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा. आर. के अग्निहोत्री ने की l इस प्रशिक्षण केदौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता, जिला कार्यक्रम अधिकारीडा. राकेश ठाकुर ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवम तम्बाकूनिषेध अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी lउन्होंने प्रतिभागियों को निर्देश देते हुए कहा की वे अपने – अपनेकार्यक्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों तथा समय- समय पर जागरूकताकार्यक्रमों का आयोजन करें l इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों एवम स्वयंसेवी संस्थानों का व्यापक स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करें तथा तम्बाकूनियंत्रण के लिए इन संस्थानों में सभी आवश्यक साईन बोर्ड इन संस्थानोंके सहयोग से लगवाना सुनिश्चित करें l इस अवसर पर डा. अग्निहोत्री ने अपने सन्देश में कहा की बच्चों कोतम्बाकू उपयोग से बचाने के साथ- साथ उन्हें जंक फूड से बचाना भी नितांतआवश्यक है l उन्होंने कहा की शिक्षण संस्थानों में पोषण, स्वच्छता, नशानिवारण व पोस्टिक आहार विषय पर समय- समय पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजनकरें और वांछित लक्ष्य पूर्ति के लिए बच्चों के शिक्षकों एवम अभिभावकोंके साथ समन्वय स्थापित करें l इस मौके पर सूचना शिक्षा सम्प्रेषण अधिकारी सुरेश शर्मा भी विशेषरूप से उपस्थित रहे l