March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा ने नवनियुक्त डीसी को दी शुभकामनाएं

हमीरपुर 14 फरवरी। कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) हमीरपुर के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बुधवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें हमीरपुर के उपायुक्त का कार्यभार संभालने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अजय शर्मा ने हमीरपुर में प्रस्तावित नई सब्जी मंडी के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया और एपीएमसी से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी उपायुक्त के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त उपायुक्त का प्रशासनिक सेवा में बहुत लंबा अनुभव रहा है और जिला हमीरपुर को उनकी सेवाओं का भरपूर लाभ मिलेगा। इस मौके पर उपायुक्त ने भी एपीएमसी के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में एपीएमसी हमीरपुर का व्यापक विस्तार होगा तथा इसका सीधा लाभ जिला के किसानों एवं छोटे व्यापारियों को होगा।