इतिहास गवाह रहा है की जमाने में कुछ कर गुजरने वाली शख्सियत को ही दर्दनाक दुश्वारियां भी झेलनी पड़ी है ऐसा ही एक मामला कांगड़ा मझीण के संसार चंद राणा का आया है जिसमें एक ओर उन्होंने पूरे प्रदेश भर में अपने शारीरिक षौष्ठव का लोहा मनवाया वहीं दूसरी ओर उन्हें उनके सबसे प्रिय साथी उनकी पत्नि ने उन्हें अलविदा कह दिया। जीवन पथ का यह मोड़ उन्हें वो दर्द दे गया जिसे वह शायद जीवन पर्यन्त कभी भुला न पाएेंगे। 700 किलोमीटर दूर जिला परबनी का सफर तय कर 14 फरवरी को जब संसार चंद राणा मिस्टर महाराष्ट्र का खिताब जीतकर अपने घर मुंबई पहुंचे तो हालात ने उन्हें कुछ इस तरह झटका दिया कि बड़े बड़े योद्धाओं को धूल चटाने वाले इस शख्स के पैरों तले की जमीन ही खिसक गई । मिस्टर महाराष्ट्र की ट्रॉफी को लेकर जैसे ही उन्होंने अपने घर की चौखट के भीतर प्रवेश किया मालूम पड़ा कि उनका इंतजार करने वाली उनकी जीवनसंगनी अब इस दुनिया को ही अलविदा करके चली गई है। बड़ा मुकाबला जीत लेने की खुशी के बाद अचानक पत्नी की मृत्यु के समाचार ने उन्हें अंदर तक हिला कर रख दिया इससे न केवल वह आहत ही हुए बल्कि उनकी सारी ऊर्जा मानों शून्य सी होकर रह गई । कुछ पलों के लिए वह टस से मस न हो पाए और मिस्टर महाराष्ट्र की ट्रॉफी को हाथ में पकड़े उसी अवस्था में खड़े रह गए । उन्हें क्या पता था कि प्रतियोगिता में जीतने की दुआएं देकर भेजने वाली उनकी जीवनसंगिनी पहले की तरह अपने पैरों पर दौड़ कर उनके आदर सत्कार में आगे नहीं आएगी। उसी की दुआओं से मिली उस ट्रॉफी को वह अब अपने हाथों से छू भी नहीं पाएेंगी। अपने शारीरिक षौष्ठव के जौहर दिखाकर पूरे महाराष्ट्र के बड़े-बड़े योद्धाओं को पछाड़ने वाले इस वीर योद्धा को क्या मालूम था कि वह अपने जीवन चक्र की इस लड़ाई को जीतकर भी इस तरह हार जाएंगे। इंडियन बॉडीबिल्डर फेडरेशन के तत्वाधान में महाराष्ट्र बॉडीबिल्डर संगठन द्वारा 11 फरवरी 2024 को महाराष्ट्र के जिला परबनी में आयोजित की गई महाराष्ट्र श्री प्रतियोगिता के 50-60 वर्ष आयु वर्ग में पूरे महाराष्ट्र से आए बॉडीबिल्डरों को धूल चटाकर महाराष्ट्र श्री के खिताब को अपनी झोली में डालने वाले संसार चंद राणा 14 फरवरी को जैसे ही मुंबई में अपने घर पहुंचे तो मालूम पड़ा कि अस्वस्थ हालात में भी उनकी पत्नि ने उन्हें इस प्रतियोगिता में कितनी ख़ुशी से भेजा था। महाराष्ट्र श्री के खिताब को जीतने के बाद संसार चंद राणा जहां बेहद खुश थे वहीं पत्नी की मृत्यु के समाचार ने उन्हें एकदम झकझोर कर रख दिया। जानकारी देते हुए संसार चंद राणा ने बताया की उनकी पत्नी मीना राना पिछले कुछ अर्से से शारीरिक तौर पर अस्वस्थ चल रही थी परंतु वह इस दुनिया से ही चली जाएगी यह उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। उन्होंने बताया कि वह डायबिटिक थी और उनका इलाज चल रहा था हालांकि कुछ समय से वह काफी बीमार थी परंतु बीमारी की हालत में भी उन्होंने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए ही प्रेरित किया जिसके चलते ही मैं आज इस खिताब को जीत पाया हूं। पुरानी यादें ताजा करते हुए संसार चंद राणा ने बतायाकि जब वह मुंबई श्री के किताब से नवाजे गए थे और उन्होंने उसे ट्रॉफी को जब अपनी पत्नी के हाथों में दिया तब उन्होंने कहा था कि आप वह योद्धा हो जिन्हें हरापन किसी के बूते में नहीं है वह हर पल मेरे सहयोग में खड़ी रही हालांकि जीवन में कई प्रकार की उच्च नीच का सामना करना पड़ा परंतु उन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर मेरा पूरा सहयोग किया और उन्हीं की बदौलत आज मैं इस मुकाम पर हूं। बताते चलें की हिमाचल के जिला कांगड़ा तहसील मझीन के गांव दलौह के वासी संसार चंद राणा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है व हिमाचल में उन्हें छोटे खली के नाम से जाना जाता है उनकी शारीरिक सरंचना को देखते हुए यहां के कई नौजवान उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। संसार चंद राणा हिमाचल की जानी पहचानी शख्सियत हैं। शारीरिक संरचना में उन्हें कई उपाधियों से नवाजा जा चुका है जिनमें मुख्यता मिस्टर हिमाचल मिस्टर मुंबई व अब मिस्टर महाराष्ट्र के खिताब से नवाजा गया है जिसके चलते 50-60 आयु वर्ग में संसार चंद राणा का नाम मिस्टर इंडिया के लिए चयनित किया गया है जिसकी तैयारी में संसार चंद राणा जुट गए हैं हालांकि पत्नी की मृत्यु के पश्चात संसार चंद राणा कुछ पलों के लिए ठहर जरूर गए हैं परंतु कहते हैं कि वीर पुरुषों के लिए बाधाऐं कुछ पलों के लिए रूकावट तो पैदा कर सकती हैं परंतु मंजिल को रोक पाना नामुमकिन होता है और संसार चंद राणा भी कुछ उसी राह पर चल निकले हैं जिन्हें रोक पाना अब मुश्किल ही लगता है।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा