डीएवी भडोली स्कूल के छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा में अपना शानदार प्रदर्शन देकर डीएवी भडोली का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि जेईई मेन्स परीक्षा 2023-24 में हमारे विद्यालय के चार बच्चों ने परीक्षा क्वालीफाई कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। जिनमें अक्षत चौधरी ने 92.8 परसेंटाइल अर्जित किए और अक्षत गोस्वामी ने 87 परसेंटाइल हासिल किए। वही अर्शी और प्रियांशु ठाकुर ने 82 परसेंटाइल प्राप्त कर अध्यापक वर्ग तथा अपने माता-पिता का सिर ऊंचा किया है। इस विशेष उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने उनके माता-पिता और अध्यापकों को बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा अगर शुरू में ही बच्चों में कड़ी मेहनत ,लगन ,और लक्ष्य प्राप्ति की चाह को भर दिया जाए तो उनके लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं हो सकता । दूसरे बच्चों को भी इनसे प्रेरणा लेने के लिए आह्वान किया।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा