हमीरपुर 17 फरवरी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में शनिवार को बारहवीं कक्षा की छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में राशि को मिस फेयरवैल चुना गया। इसके अलावा नताशा को मिस ब्यूटी, सुहानी को मिस आलराउंडर, अंकिता को मिस कॉस्टयूम और यशिका को मिस पर्सनेल्टी घोषित किया गया। इस अवसर पर सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने कहा कि बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी अपने जीवन के एक बहुत ही महत्वपूर्ण दौर में प्रवेश करते हैं। यहीं से उनके भविष्य की दिशा तय होती है। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यालय की ये सभी छात्राएं जीवन में अच्छे मुकाम हासिल करेंगी। इस मौके पर पाठशाला के अन्य शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके सफल एवं सुखद भविष्य की कामना की।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा