भोरंज 17 फरवरी। कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने शनिवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा प्रस्तुत बजट को कृषि, बागवानी, पशु पालन और ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत करने वाला तथा आम आदमी को राहत देने वाला बजट बताया है।यहां जारी एक बयान में राम चंद्र पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने समृद्ध किसान हिमाचल के संकल्प के साथ बजट में कृषि और इससे संबंधित अन्य क्षेत्रों जैसे-पशु पालन इत्यादि के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी मजबूत होगी।
himachaltehalakanews
More Stories
डीएवी भड़ोली स्कूल के एएनओ अमित कपूर धर्मशाला में 5 हि.प्र. (स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी पिपिंग सेरेमनी और सम्मान समारोह में किए सम्मानित
होली उत्सव के शुभारंभ से पहले करोड़ों रुपये के उदघाटन-शिलान्यास करंेगे मुख्यमंत्री
हमीरपुर में 12 को प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग स्थगित