March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उपायुक्त ऊना ने किया जिला पुस्तकालय ऊना का निरीक्षण

ऊना 19 फरवरी – उपायुक्त जतिन लाल ने जिला पुस्तकालय ऊना का निरीक्षण कर पुस्तकालय की हालत व सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने खंड विकास अधिकारी ऊना को निर्देश दिए कि पुस्तकालय भवन के मुरम्मत संबंधी कार्य को तुरंत पूरा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की पुस्तकालय परिसरमें पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था की जाए तथा इसके लिए एक आरओ प्यूरीफायर स्थापित किया जाए। उपायुक्त ऊना ने कहा कि अतिशीघ्र जिला पुस्तकालय में वाई-फाई इंटरनेट सुविधा भी प्रदान की जाएगी ताकि पुस्तकालय में आने वाले पाठकों को आनलाइन अध्ययन के दौरान कनेक्टिविटी की समस्या का सामना न करना पड़े।इस अवसर पर एसी टू डीसी ऊना वरिंदर कुमार, खंड विकास अधिकारी ऊना के एल वर्मा, अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार कनिष्ठ अभियंता अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों भी उपस्थित थे।