March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डी ए वी भड़ोली स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

भड़ोली: आज दिनांक 23 मार्च को कक्षा तीसरी से सातवीं और नौवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की दिशा निर्देश में घोषित किया । प्रधानाचार्य ने सर्वप्रथम अभिभावकों का स्वागत किया और उन्हें विद्यालय के आगामी सत्र की जानकारी दी । स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।

प्रधानाचार्य ने छात्रों की उपलब्धियां पर उन्हें और उनके माता- पिता को बधाई दी । साथ ही उन्होंने छात्रों से भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया ।कक्षा तीसरी ब्लू, ग्रीन ,रेड में प्रथम स्थान शमिता शर्मा ,शिवांश ठाकुर ,हितेश भाटिया । द्वितीय स्थान आंचल, आराध्या ,माहिरा परिहार ।तृतीय स्थान शिवांश ,हर्षित ठाकुर ,शिवेश चौहान ने प्राप्त किया । कक्षा तीसरी में ओवरऑल टॉपर रही शमिता शर्मा । कक्षा चौथी ब्लू ,ग्रीन, रेड में प्रथम स्थान ईशाना शर्मा, अथर्व पटियाल ,अंशिता। द्वितीय स्थान पर केशव ,अर्शिया ,शानवी शर्मा ,संयम शर्मा ।तृतीय स्थान अभिनव मलोटिया ,श्रेया चौधरी, आर्यन ठाकुर। कक्षा चौथी में ओवरऑल टॉपर रही ईशाना शर्मा ।

कक्षा पांचवी ब्लू, ग्रीन, रेड में प्रथम स्थान सृष्टि भारद्वाज, सारांश सोनी, श्रेयसी राणा। द्वितीय स्थान मनन जैन, उत्कर्ष गुनीत कौंडल ।तृतीय स्थान पर दिव्यांशी राणा, साहित्य राणौत, तविषा जैन। कक्षा पांचवी में ओवरऑल टॉपर रही सृष्टि भारद्वाज। कक्षा छठी ,ब्लू, ग्रीन,रेड में प्रथम स्थान पर रिद्धिमा सकलानी ,आकर्षित वशिष्ठ, आराध्या शर्मा । द्वितीय स्थान आर्यंता पटियाल, अनिरुद्ध शर्मा,सना खान ।तृतीय स्थान अर्शिया राणा, अन्वेषा सूद ,पृशा सोनी। कक्षा छठी में ओवरऑल टॉपर रहा आकर्षित वशिष्ठ। कक्षा सातवीं ब्लू, ग्रीन ,रेड में प्रथम स्थान आराध्या सिंह राजपूत ,यस्मिता ठाकुर, सज्जन्य ठाकुर ।द्वितीय स्थान हृदय दत्त, हरियांश निरंकारी, अभिनव । तृतीय स्थान यशिका शर्मा, दिव्यांश ,वंश। कक्षा सातवीं में ओवरऑल टॉपर रही आराध्या सिंह राजपूत । कक्षा नौवीं ब्लू ,ग्रीन, रेड में प्रथम स्थान रुद्राक्ष सांखला, इनायत कौंडल, सृष्टि भाटिया। द्वितीय स्थान शीतल ठाकुर, नमन राणा, नंदिनी कोंडल।तृतीय स्थान शौर्य कपिल ,अनंदी सिंह ,अंशिका जैन। कक्षा नवमी में ओवरऑल टॉपर रहा रुद्रांक्ष सांखला।अन्त में प्रधानाचार्य ने बच्चों व उनके माता-पिता और अध्यापकों को बधाई दी ।