हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बी काम परीक्षा के तृतीय वर्ष में कौलापुर चामुक्खा की रूपाली ने 10वां स्थान झटका है । शिक्षा क्षेत्र में रूपाली के इस प्रदर्शन की चारों ओर प्रशंसा हो रही है वहीं कौलापुर में घर पर रूपाली को खूब बधाईयां मिल रहीं हैं। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अंब से शिक्षा ले रही रूपाली को कालेज में भी शुभकामनाऐं देने वालों की कमी नहीं जबकि कीलेज प्रशासन शीघ्र ही रूपाली को समानित भी करने जा रहा है । पेशे से ईंजिन्यर पिता योगेश व माता रेखा रानी की बेटी रूपाली ने दिखा दिया है कि कड़ी मेहनत और लग्न से की गई प्रैक्टिस मंजिल पाने के कई रास्ते खोल देती है । कड़ी मेहनत एवं सच्ची लग्न के चलते अब रूपाली ने सी ए बनने के अपने खाब पर काम शुरू कर दिया है उम्मीद है कि रूपाली मंजिल के अगले पड़ाव को ऐसी ही शिद्दत से मुकाम तक पहुंचाऐगी।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान