March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

कुडुआं दी धार की महिलाओं भी सीखेंगी अचार-पापड़ और मसाला बनाना

हमीरपुर 05 अगस्त। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) मट्टनसिद्ध, हमीरपुर ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी और उद्यमशील बनाने की दिशा में लगातार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में बमसन ब्लॉक की ग्राम पंचायत चारियां दी धार के गांव कुडुआं दी धार में सोमवार को स्थानीय महिलाओं के लिए एक प्रशिक्षण शिविर आरंभ किया गया। इस शिविर में महिलाओं को अचार, पापड़ और मसाला पाउडर इत्यादि उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। शिविर के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना और फेकल्टी मैंबर विनय चौहान ने महिलाओं को उद्यमिता और बैंकिंग योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।