March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

महिलाओं को समान अधिकार से विकसित होता है समाज

हमीरपुर 04 अगस्त। महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘मिशन शक्ति’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत सोमवार को नादौन में जेंडर सेंसिटाइजेशन यानि लिंग संवेदीकरण पर एक जागरुकता शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार देने से ही एक विकसित समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि लिंग संबंधी मुद्दों के बारे में जागरुकता बढ़ाकर और लिंग समानता की दिशा में काम करके हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं, जहां बेटी-बेटा एक समान हो। महिला एवं बाल विकास विभाग इसके लिए लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि लिंग संवेदीकरण के इन शिविरों का उद्देश्य समाज में पुरुषों और महिलाओं के साथ समान व्यवहार को बढ़ावा देना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि बेटियों को भी बेटों के बराबर शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि लिंग संवेदीकरण को स्कूल के पाठ्यक्रम, कार्यस्थल की नीतियों और सामुदायिक कार्यक्रमों में समाहित किया जाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी। शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग, वृत्त पर्यवेक्षक सीमा और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।