November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बड़सर भाजपा ने गारली चौक से बड़सर चौक तक निकाली तिरंगा यात्रा

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गारली चौक से बड़सर चौक तक में भाजपा ने हर घर तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बड़सर बीजेपी मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश की आन बान शान के लिए कुर्बान होने वालों को नमन करने का मौका देता है.

विधायक इन्द्र दत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है. घर-घर तिरंगा लहराकर हमें स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति नमन की भावना को सुनिश्चित करना चाहिए. इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि तिरंगा हमें राष्ट्र के प्रति समर्पित और राष्ट्र सेवा की भावना को बताता है. इसलिए हमारा फर्ज है कि हम तिरंगे की आन बान शान के लिए किसी भी प्रकार का समझौता न करें. विधायक इंद्रदत्त ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का एक प्रयास है.

विधायक इन्द्रदत लखनपाल ने कहा तिरंगा यात्रा का उद्देश्य 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना है। उन्होंने कहा कि लोगों में देशभक्ति की भावना और जोश भरने के लिए यह यात्रा निकाली गई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल ठाकुर, महामंत्री संजीव शर्मा मुकेश बन्याल, प्रदेश कार्यकरणी सदस्य कमल नयन, कुलदीप ठाकुर, दलजीत राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण , युवा मोर्चा अध्यक्ष शशि, अनुसूचित जाति अध्यक्ष राम रत्न, कमला बन्याल, नीलम, राजेश माँगा, सुषमा नरोता आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता की जय का उद्घोष कर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।