March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और किशोरियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बांधे रक्षा सूत्र

सुजानपुर 19 अगस्त। रक्षा बंधन के पर्व के उपलक्ष्य पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर और टौणीदेवी के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों में एक विशेष पहल की गई। इन केंद्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की गर्भवती और धात्री महिलाओं तथा किशोरियों को रक्षा सूत्र बांधे। इस दौरान धात्री महिलाओं, उनके शिशुओं, गर्भवती महिलाओं और उनके होने वाले शिशुओं तथा किशोरियों की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल एवं सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने का भी संकल्प लिया गया। इसके अलावा बालिकाओं एवं किशोरियों के समुचित विकास के लिए उपयुक्त सामाजिक वातावरण बनाने के लिए समुदाय के सहयोग एवं इस हेतु वांछित व्यवहार परिवर्तन की भी संकल्पना भी की गई। सुजानपुर और टौणीदेवी के बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि रक्षाबंधन परंपरागत रूप से बहन एवं भाई के परस्पर स्नेह, अपनत्व एवं प्रेम के धागों से बंधा त्यौहार है। उन्होंने कहा कि सात्विक स्नेह संबंधों से सजा यह त्यौहार अंतहीन पवित्र प्रेम और मानवीय संवेदनाओं को भी प्रतिबिंबित करता है। यही कारण है कि भाई-बहन के भावनात्मक रिश्ते के अतिरिक्त यह पर्व मानवीय संबंधों की रक्षा के साथ-साथ मानवता को सुदृढ़ करने की संकल्पना का भी पर्व है। कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि सुजानपुर और टौणीदेवी खंड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपने-अपने क्षेत्रों में गर्भवती और धात्री महिलाओं, उनके शिशुओं और कन्याओं को रक्षा सूत्र बांधकर एक विशेष पहल की तथा इनके प्रति अपनी जिम्मेदारी का संकल्प लिया।