हमीरपुर । वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने हमीरपुर के वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र एवं वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण के सचिव असलम बेग ने वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित विभिन्न अधिनियमों और आम लोगों को न्याय सुलभ बनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) द्वारा आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने मुफ्त कानूनी सहायता योजना, मध्यस्थता योजना और राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी वरिष्ठ नागरिकों को अवगत करवाया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र के संचालक और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा