बड़सर, 22 अगस्त 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने प्रदेश सरकार से जिला परिषद और बीडीसी (ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी) के सदस्यों के लिए जल्द से जल्द ग्रांट जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं को वित्तीय सहायता में हो रही देरी से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रगति धीमी हो रही है।लखनपाल ने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए जिला परिषद और बीडीसी सदस्यों को समय पर वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वित्तीय बाधाओं के चलते इन सदस्यों के कार्यों में रुकावट आ रही है, जो कि जनता के हित में नहीं है।उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वे शीघ्रता से ग्रांट जारी करें ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके और प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रोशनी पहुंचे। लखनपाल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय पर यह कदम नहीं उठाया, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं और ग्रामीण विकास योजनाओं पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा