आज दिनाक 22/08/2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी डॉ आरके मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़े के अंतर्गत ज़िला स्तरीयराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन गौतम गर्ल कॉलेज में किया गया l जिस कीअध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा द्वारा की गई lइस मौके पर भाषण, पोस्टर , मेहंदी व रंगोली जैसी प्रतिस्पर्धाओं काआयोजन भी किया गया जिन में छात्रों ने एड्स, नशे आदि से सम्बन्धीजानकारियाँ अपनी -2 स्पर्धा के माध्यम से प्रस्तुत की lभाषण प्रतियोगिता में सौरव धीमान को प्रथम, मोहित शर्मा को द्वितीय वशगुन को तृतीय पुरस्कार मिला ! पोस्टर मेकिंग में अंकिता व दरबिका कोप्रथम, अमन शर्मा तथा कार्तिक को द्वितीय व अर्पित और आरती को तृतीयपुरस्कार मिला l रंगोली प्रतियोगिता में दीक्षा ग्रुप को प्रथम, अंजलिठाकुर ग्रुप को द्वितीय व दिव्या ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे ! मेहंदीप्रतियोगिता में शिल्पा को प्रथम, शिवानी को द्वितीय व गरिमा को तृतीयतृतीय पुरस्कार मिला lइस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा द्वारा एच् आई बी– एड्स, नशे,युवाओ की समस्याओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी !उन्होंने कहा की युवा देश भविष्य है, युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए,उन्हें अपने खानपान का ध्यान रखना चाहिए ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे,अच्छी नींद लें ! इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक जगदीश गौतम, संस्थानके प्रिंसिपल डॉ. विजय शर्मा , स्वास्थ्य विभाग से बी० सी० सी०समन्यकसलोचना, बंदना, कंचन तथा कालेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा !
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा