ज्वालामुखी : आज डीएवी भड़ोली स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य ने अध्यापकों सहित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किए। वहीं छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। बच्चों ने शिक्षकों को विभिन्न टाइटलों से नवाजा और उन्हें उपहार भेंट किए। बच्चों द्वारा मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।जिनमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता म्यूजिकल चेयर, नृत्य और गायन प्रस्तुत किए गए।प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने अध्यापको व बच्चों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही गुरुओं का हमारे जीवन में बड़ा योगदान रहा है गुरु से ही प्राप्त ज्ञान और मार्गदर्शन से ही हम सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं ।इसअवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री प्रबोध महाजन ,वाइस चेयरमैन ओपी सोंधी ,एआरओ श्री वी के यादव जी व प्रबन्धक श्री नमित शर्मा ने सबको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान