January 15, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

रक्तदान है महादान – उपायुक्त


ऊना. महान स्वतंत्रता सेनानी और पंजाब केसरी पत्र समूह के संस्थापक शहीद लाला जगत नारायण की 43वीं पुण्य तिथि पर सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त जतिन लाल ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया और रक्तदान के महत्व पर विशेष रूप से जोर दिया।
पंजाब केसरी समूह और देवभूमि फाउंडेशन ऊना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस रक्तदान शिविर में उपायुक्त ने रक्तदान को महादान की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल बहुमूल्य जीवन की रक्षा करता है, बल्कि समाज में मानवता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं की सराहना करते हुए उपायुक्त ने उनके निस्वार्थ सेवाभाव को समाज के लिए एक प्रेरणा बताया।
इस मौके उन्होंने अमर शहीद लाला जगत नारायण की देश भक्ति तथा सेवाभाव को स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान सीएमओ ऊना डॉ. संजीव वर्मा तथा पंजाब केसरी समूह और देवभूमि फाउंडेशन ऊना के प्रतिनिधियों समेत अनय लोग उपस्थित रहे।