हमीरपुर 12 सितंबर। विद्यार्थियों को सही पोषण के प्रति जागरुक करने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणीदेवी ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उटपुर में एक संवाद सत्र आयोजित किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि टैक्नोलॉजी में तीव्र गति से आ रहे परिवर्तनों ने हमारे जीवन और जीवन शैली को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। टैक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को सुविधाओं से युक्त बनाया है। लेकिन, आरामदायक जीवन शैली और आम दिनचर्या में अकर्मण्यता के कारण हमारे शरीर को कई बीमारियां भी दी हैं। सीडीपीओ ने कहा कि छोटी आयु में ही मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदयाघात अब आम बात हो गई है। इसलिए, आज के दौर में उचित पोषण व्यवहार के प्रति जागरुकता बहुत जरूरी है। इसमें युवा बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं। सीडीपीओ ने कहा कि युवा टैक्नोलॉजी में अपनी कुशलता का उपयोग आहार और व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने और जन-जन के जीवन को बेहतर बनाने में करें। उन्होंने युवाओं से स्वस्थ रहने एवं उचित पोषण व्यवहार अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नेक चंद ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक है जब उसका उपयोग समाज, राष्ट्र और मानवता के व्यापक हित में किया जाए। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. सुमित राणा और कम्युनिटी हेल्थ आफिसर कंचन ने भी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं तथा उनके स्वास्थ्य की जांच भी की। महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर किरण कुमारी और राजेश कुमार के मार्गदर्शन में छात्रों ने मानव सभ्यता के विकास में भोजन के महत्व पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में लघु नाटिका का मंचन किया गया तथा स्थानीय महिलाओं ने पोषण प्रदर्शनी लगाई।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान