November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

धर्मशाला नगर और साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बंद

धर्मशाला, 24 सितम्बर: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-1 धर्मशाला रमन भरमौरिया ने बताया कि धर्मशाला नगर और साथ लगते क्षेत्रों में 33/11 केवी सब स्टेशन कालापुल के रख-रखाव के चलते 26 सितम्बर (वीरवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक अथवा कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोतवाली बाजार, आईपीएच कॉमप्लेक्स, नगर निगम कार्यालय, यात्री निवास, जोनल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, ज्यूडिशियल कॉमप्लेक्स, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी ऑफिस, डीसी ऑफिस, डिपो बाजार, सिविल लाइन, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक शामनगर, पुलिस लाइन, एकजोत कॉलोनी, चीलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, फॉरेंसिक लैब, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट, कोतवाली पेट्रोल पंप, गोरखा कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर कॉलोनी चीलगाड़ी, मैकलोडगंज बाजार, मैक्लोडगंज बोद्ध मंदिर, जोगीवाड़ा, हेरू गांव, टिप्पा रोड, आकाशवाणी, डिग्री कॉलेज, बी.एड कॉलेज, सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, संजय मार्ग, दुसलान और इसके साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।.0.25 सितम्बर को दाड़ी फीडर के तहत बिजली बंदधर्मशाला, 24 सितम्बर: विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला के कार्यकारी सहायक अभियंता ने बताया कि 25 सितम्बर, 2024 (बुधवार) 33/11 केवी सिद्धपुर सब स्टेशन के अंतर्गत सामान्य रख-रखाव के चलते सिद्धबाड़ी, सिद्धपुर, फतेहपुर, बागणी, रक्कड़, तपोवन, झिओल, बरवाला, लोअर मोहली, गयोतो मोनेस्ट्री, घिआरी पुल, रसां, बरेह, घिकतु, ठम्बा, दाड़ी, शीला, पासू, आईटीआई, झाकड़ी, अप्पर बडोल, कंड़ी, चोला, खनिआरा, थात्री, सुक्कड़, योल, योल बाजार, नरवाना, उठराग्रााम, कस्बा, चटेहर, स्लेट गोदाम, खुई बारग, कनेड, लोअर सुक्कड, मनेड, धौलाधार कॉलोनी आदि क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।