हमीरपुर 01 अक्तूबर। 132केवी विद्युत सब स्टेशन अणु के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि नादौन के विद्युत उपकेंद्र में 3 अक्तूबर से उपकरणों के नवीनीकरण एवं क्षमता वृद्धि का कार्य आरंभ किया जा रहा है। सहायक अभियंता ने बताया कि इस कार्य के चलते नादौन, भूंपल, बड़ा, कोहला, सेरा, जलाड़ी, सेरा, मझीण, सिल्ह, धनेटा और आसपास के क्षेत्रों में कुछ दिन बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रह सकती है। सुरेश कुमार ने बताया कि इस दौरान अगर किसी फीडर को पूर्ण रूप से बंद रखने की स्थिति उत्पन्न होती है तो इसकी सूचना एक दिन पहले दे दी जाएगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान