November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हमीरपुर के विद्युत उपभोक्ता भी करवाएं केवाईसी

हमीरपुर 09 अक्तूबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं के विद्युत मीटरों की संख्या को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए केवाईसी प्रक्रिया एक अक्तूबर से आरंभ कर दी गई है तथा इसकी अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है। सहायक अभियंता ने बताया कि अभी बिजली बोर्ड के कर्मचारी घर-घर बिल जारी करने के साथ ही उपभोक्ताओं की केवाईसी भी कर रहे हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता है। सहायक अभियंता ने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से ये सूचनाएं पहले से ही तैयार रखने की अपील की है, ताकि बिजली बिल के साथ ही उनकी केवाईसी भी हो जाए। सौरभ राय ने कहा कि उपभोक्ता स्वयं भी उपमंडल कार्यालय में आकर केवाईसी करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर तक केवाईसी न होने की स्थिति में संबंधित उपभोक्ता बिजली बिल के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह सकता है।