नादौन । पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत बच्चों के कौशल विकास के लिए विद्यालय के प्राथमिक विभाग में बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें विद्यार्थियों ने अपने हाथों से पेपर फ्लावर, पेन-पेंसिल स्टैंड और अन्य सजावटी सामान तैयार करके अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन दिया। इस प्रतियोगिता के तीसरी कक्षा के वर्ग में ईशानी प्रथम, प्रत्यूष द्वितीय और स्वास्तिक एवं अथर्व संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।चौथी कक्षा में सान्या अवस्थी प्रथम, रितिक द्वितीय और अक्षज तृतीय रहे। पांचवीं कक्षा में जागृति ठाकुर ने पहला, आशी ने दूसरा और काव्या शर्मा एवं प्रियांशी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।विद्यालय के प्राचार्य एसडी लखनपाल ने नन्हें विद्यार्थियों की कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करती हैं तथा उनका मनोबल बढ़ाती हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान