November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ/सुपरवाइजरों के लिए कार्यशाला आयोजित

ऊना, 26 अक्तूबर। उपायुक्त ऊना के निर्देशानुसार शनिवार को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2025 के तहत जिला के पाँचों विधान सभा क्षेत्रों से संबंधित बीएलओ / सुपरवाईजरों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर ने की। कार्यशाला में उपस्थित सभी बीएलओ / सुपरवाईजरों को पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों बारे अवगत करवाया गया। सुमन कपूर ने बताया कि निर्वाचन विभाग का लक्ष्य ऐसे सभी नागरिक जिनकी आयु 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष पूर्ण होने जा रही है या इससे अधिक हो चुकी है, का फोटो मतदाता सूचियों में पंजीकरण सुनिश्चित बनाने को लेकर बीएलओ सुपरवाईजरों की त्वरित सक्रियता अतिआवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में संबंधित बीएलओ सुपरवाईजर बीएलओ हेल्प डेस्क स्थापित करना सुनिश्चित बनाएं ताकि पुनरीक्षण अवधि के दौरान इन संस्थानों में पढ़ने वाले 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी पात्र और छूटे हुए व नए मतदाताओं का पंजीकरण मतदाता सूची में किया जा सके। उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को उनके मतदान केंद्र के क्षेत्र के 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने जा रहे सभी पात्र नागरिकों की सूची तैयार करके उनका मतदाता सूची – 2025 में पंजीकरण करना सुनिश्चित करें व पंजीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों की सूची बूथ लेवल अधिकारियों से एकत्र करके जिला निर्वाचन विभाग, ऊना को दैनिक आधार पर भेजना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित सभी बीएलओ सुपरवाईजरों के अतिरिक्त उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को भी मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के पालन व प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।