बड़सर, 10 नवम्बर: भारतीय जनता पार्टी मण्डल बड़सर ने संगठनात्मक चुनावों को सशक्त और व्यवस्थित रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही, जिसमें बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री इंद्रदत्त लखनपाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देशराज शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री यशवीर पटियाल, मंडल महामंत्री श्री संजीव कुमार एवं श्री मुकेश बन्याल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कमल नयन, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष श्री राजेश सहगल, महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती रजनी पिला एवं श्रीमती नीलम कुमारी, जिला परिषद सदस्य श्री राजेश माँगा, उसनाड पंचायत के प्रधान श्री संजीव शर्मा, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती कमला बन्याल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती सरला शर्मा, नगर पंचायत भोटा की अध्यक्षा श्रीमती सपना सोनी, उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार, कांगड़ा कृषि बैंक के निदेशक श्री राजेश ठाकुर, युवा मोर्चा महामंत्री श्री पंकज ठाकुर, मण्डल मीडिया प्रभारी श्री विकास पटियाल और युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री कमलेश ढिल्लों सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मण्डल बड़सर की बूथ समितियों को सशक्त और अधिक प्रभावी बनाना था। संगठनात्मक ढांचे को बूथ स्तर तक मजबूत करने और कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए व्यापक चर्चा और योजना बनाई गई। इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि 30 नवम्बर तक सभी बूथों पर नई समितियों का गठन कर लिया जाएगा, ताकि बूथ स्तर पर संगठनात्मक मजबूती सुनिश्चित की जा सके।
‘संगठन महापर्व’ अभियान:
मण्डल बड़सर ने ‘संगठन महापर्व’ अभियान के तहत हर बूथ पर 11 सदस्यीय समितियों के गठन की योजना बनाई है, जो 11 नवम्बर से 25 नवम्बर तक चलेगा। इन समितियों में बूथ अध्यक्ष के अतिरिक्त 10 अन्य पदाधिकारी होंगे, जिनमें महामंत्री, कोषाध्यक्ष, और अन्य सक्रिय पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। हर बूथ पर अलग-अलग पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति भी की जाएगी, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच संवाद और समन्वय को बढ़ाया जा सके और बूथ स्तर पर संगठनात्मक गतिविधियों में नियमितता लाई जा सके।
इस कार्यशाला के प्रमुख बिंदु:
- अवधि: संगठन महापर्व अभियान 11 नवम्बर से 25 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
- बूथ गठन: प्रत्येक बूथ पर बूथ अध्यक्ष के अलावा 11 सदस्यीय कमेटी का गठन और पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति।
- लक्ष्य: संगठन को बूथ स्तर पर सशक्त बनाना, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना, और जमीनी स्तर पर प्रभावी संचार स्थापित करना।
कार्यशाला में वक्ताओं का संबोधन: इस अवसर पर विधायक श्री इंद्रदत्त लखनपाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठनात्मक चुनावों के माध्यम से पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना भाजपा की प्राथमिकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे संगठन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें। श्री लखनपाल ने कहा कि पार्टी का वास्तविक आधार बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता और भागीदारी से ही बनता है, इसलिए प्रत्येक बूथ पर 11-सदस्यीय समितियों का गठन इस दिशा में एक सकारात्मक कदम होगा।
जिला अध्यक्ष श्री देशराज शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और इस कार्यशाला को संगठनात्मक एकजुटता और समर्पण का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती का आधार उसके कार्यकर्ताओं का दृढ़ संकल्प और टीम भावना है, जिससे संगठन को नई ऊर्जा मिलती है।
मण्डल अध्यक्ष श्री यशवीर पटियाल ने संगठन की भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस अभियान के तहत बड़सर में सभी बूथों पर नए कार्यकर्ताओं की सहभागिता को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मण्डल बड़सर का प्रत्येक बूथ समिति का गठन पार्टी के उद्देश्यों और आदर्शों को बूथ स्तर पर फैलाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
कार्यशाला में अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं: इस कार्यशाला में यह भी तय किया गया कि सभी बूथों पर ‘पन्ना प्रमुख’ की नियुक्ति की जाएगी, जो पार्टी के हर एक पन्ने के कार्य को सुचारु रूप से सुनिश्चित करेंगे। इस पहल का उद्देश्य पार्टी की पहुंच को जनता तक विस्तारित करना और संगठन की प्रत्येक गतिविधि को हर बूथ स्तर पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित करना है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: विकास पटियाल, मण्डल मीडिया प्रभारी
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान