November 21, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उप मुख्यमंत्री पंचभीष्म महायज्ञ में हुए सम्मिलित

ऊना। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आज श्री बाबा रुद्रानन्द जी आश्रम में चल रहे पंचभीष्म महायज्ञ में सम्मिलित हुए. उन्होंने इस पावन अवसर पर डेरा बाबा रुद्रानंद जी के पावन दरबार में शीश नवाया और श्री श्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया. उन्होंने महायज्ञ में प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के साथ आहुति डाली.बता दें, उत्तर भारत के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में शामिल डेरा बाबा श्री रुद्रानंद आश्रम देश-विदेश के लाखों श्रधालुओं की आस्था और विश्वास का प्रमुख स्थल है। क़ाबिले ज़िक्र है कि यहाँ यज्ञ अग्नि मंत्रों के उच्चारण (अरणिमन्थन विधि) से प्रज्वलित की जाती है।डेरा बाबा रुद्रानन्द समिति द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले इस महायज्ञ में इस बार देश-प्रदेश से करीब 300 विद्वान पंडित सम्मिलित हैं, जो 7 से 15 नवंबर तक लगातार इस महायज्ञ का संचालन करेंगे। आचार्य हेमा नन्द महाराज के नेतृत्व में अरणिमन्थन विधि से महायज्ञ आरम्भ कर इसे पूरे विधि विधान से सम्पन्न कराया गया.इस मौक़े पर कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, कांग्रेस नेता रणजीत सिंह राणा एवं अशोक ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी यज्ञ में भाग लिया.