November 21, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

विश्वकर्मा प्रशिक्षुओं को बताई बैंकों की ऋण और बीमा योजनाएं

हमीरपुर 15 नवंबर। विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे कारीगरों, अन्य कामगारों एवं पीएम-विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं, बीमा और स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र के दौरान पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर के निदेशक अजय कुमार कतना ने इन विश्वकर्मा प्रशिक्षुआंें को पीएम-विश्वकर्मा योजना, इंटर्नशिप योजनाओं, वित्तीय साक्षरता, विभिन्न प्रकार के बैंक खातों, ऋण एवं सब्सिडी योजनाओं, बीमा योजनाओं और डिजिटल बैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। अजय कुमार कतना ने कहा कि कारीगरों और अन्य कामगारों के कल्याण, उत्थान और स्वरोजगार के लिए विभिन्न विभागों तथा बैंकों के माध्यम से कई योजनाएं चलाई गई हैं। पात्र लोगों को इनका लाभ उठाना चाहिए।