बाल विकास योजना हमीरपुर के सौजन्य से आज ग्राम पंचायत बस्सी झंनियारl के आंगनबाड़ी केंद्र Nadiana Rangrian में सामूहिक रूप से 6 बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया जिसके अंतर्गत सभी बेटियों की माता को बधाई संदेश और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया और सभी उपस्थित महिलाओं को बेटा बेटी एक समान का संदेश दिया गया। इसके अलावा सभी उपस्थित 6 बेटियों की अभिभावकों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र में पौधारोपण किया गया इसके अंतर्गत केंद्र में नींबू का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया l बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के बारे में पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी जिसमें उन्होंने बेटियों के लिए बेटी जन्मोत्सव के अलावा पंचायत स्तर पर लोकल चैंपियन का चयन करना तथा स्कूलों में किशोरियों के लिए उन्हें आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर और एक्सपोजर विजिट करवाना आदि कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी lशिविर में 1.खुशबू पत्नी केदार सिंह2. अर्चना पत्नी दीप कुमार3. रुचिका पत्नी रवि कुमार4. अनु पत्नी रविकांत ठाकुर5. शिवानी पत्नी सुमित कुमार तथा6. रामप्यारी पत्नी रवि कुमार को सम्मानित किया गया और समाज के सभी वर्गों के लोगों को बेटी का जन्म धूमधाम से मनाने व बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश देने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लता डोगरा ने बेटियों पर एक पहाड़ी गीत भी सुनाया l वार्ड पंच वासुदेव ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभाग का धन्यवाद किया और शिविर के सफल आयोजन के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजना, अलका, लता चंचलो सरोज और सुलोचना आदि सभी को बधाई दी l शिविर में लगभग 30 के करीब महिला उपस्थित थी lRegards CDPO Hamirpur
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान