February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भड़ोली स्कूल में कानूनी जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

ज्वालामुखी : प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि विद्यालय में वरिष्ठ बच्चों के लिए कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें डीडीएम साई लॉ कॉलेज के सहायक प्रोफेसर श्री विजय कुमार व श्री विवेक कुमार ने कानूनी जागरूकता पर चर्चा की। जिसमें विद्यार्थियों को कानून के कुछ विषयों पर जैसे- एंटी रैगिंग ,नशे के दुष्परिणाम, उपभोक्ताओं के अधिकार व विधि, शिक्षा के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। सत्र का उद्देश्य छात्रों को भारतीय संविधान और कानूनी क्षेत्र के बारे में शिक्षित करना था। उन्होंने कानूनी शिक्षा के महत्व को समझाया, छात्रों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक होने और विभिन्न स्थितियों में वे उनका प्रयोग कैसे कर सकते हैं, इस पर बल दिया । कानूनी जागरूकता शिविर छात्रों के लिए अत्यधिक जानकारीपूर्ण और सशक्त रहा।