संवाद सहयोगी माझीन: राजकीय महाविद्यालय मझीन में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन ज़िला आपदा प्रबंधन अथॉरिटी कांगड़ा द्वारा विद्यार्थियों के लिए आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सरवन ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन माननीय प्राचार्य डॉक्टर चंदन भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया। इस ट्रेनिंग के पहले दिन जिला आपदा प्रबंधन अथॉरिटी कांगड़ा से ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर श्री हरजीत भुल्लर द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न परिस्थितियों में आपदा प्रबंधन के विषय में बताया गया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में आए हुए भूकंप एवं आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी सांझा की। उसके बाद कुमारी नीतिका एवं श्री नरेंद्र कुमार द्वारा विद्यार्थियों को एक वीडियो दिखाया गया जिसमें नेपाल एवं हैती में आए भूकंप एवं नुकसान के विषय में बताया गया। साथ ही विद्यार्थियों को सीपीआर 10 के से जुड़ी एक वीडियो दिखाकर उन्हें महाविद्यालय प्रांगण में इसका अभ्यास भी करवाया गया ताकि वे भविष्य में किसी भी आपदा के समय जीवन रक्षक बनाकर अपना व दूसरों का जीवन बचा सके। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में एन एस एस स्वयंसेवियों के अलावा रोड सेफ्टी क्लब, रोवर्स रेंजर्स तथा अन्य विद्यार्थियों ने भी ने भाग लिया । इस अवसर पर डॉक्टर सारिका, प्रोफेसर आरती गुप्ता,प्रोफेसर मुक्तामणि, डॉक्टर नीलम, प्रोफेसर लकी, प्रोफेसर मोहिनी एवं समस्त गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा।
Prof Aarti Gupta
Department of English
Government Degree College Majheen
himachaltehalakanews
More Stories
आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन
उत्कृष्ट स्कूली विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट के लिए विदेश भेजेगी हिमाचल सरकार – शिक्षा मंत्री
रामचंद्र पठानिया ने नगरोटा गाजियां स्कूल के विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार