आज दिनाक 17/12/2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी केमार्गदर्शन में ज़िला स्तरीय विश्व एड्स दिवस का आयोजन नालंदा कालेजहमीरपुर में किया गया l जिस की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा.सुनील वर्मा द्वारा की गई lइस मौके पर भाषण, पोस्टर , मेहंदी व रंगोली जैसी प्रतिस्पर्धाओं काआयोजन भी किया गया जिसमें छात्रों ने एड्स से सम्बन्धी जानकारियाँ अपनी-2 स्पर्धा के माध्यम से प्रस्तुत की lभाषण प्रतियोगिता में भावना देवी को प्रथम, तनु शर्मा को द्वितीय वनेहा को तृतीय पुरस्कार मिला l पोस्टर मेकिंग में साक्षी को प्रथम,दीक्षा को द्वितीय व आर्यन को तृतीय पुरस्कार मिला l रंगोली प्रतियोगितामें सरिता को प्रथम, दीपाली राणा को द्वितीय व निशा सस्वाल तृतीयस्थान पर रहे l मेंहंदी प्रतियोगिता में रिया राणा को प्रथम, रानी कोद्वितीय व पल्लवी ठाकुर को तृतीय पुरस्कार मिला lइस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा द्वारा एच. आई. वी./एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया की एच. आई. वीएक वायरस है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाता है और एड्स एक ऐसीबीमारी है जो एच. आई. वी. से पीड़ित लोगों में विकसित हो सकती है l इसकेआलावा उन्होंने यौन संचारित संक्रमण के बारे में भी जानकारी दी तथा एच्.आई. वी. /एड्स (एक्ट) अधिनियम के बारे में भी बताया की इस अधिनियम काउद्देश्य एच्. आई. वी. के शिकार और इससे प्रभावित लोगों को सुरक्षाप्रदान करना है l उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रणसंगठन ने भारत को एड्स मुक्त बनाने के लिए 95:95:95 की रणनीति बनाई है,इसके मुताबिक पहले 95 का अर्थ देश में एच. आई. वी संक्रमित लोगों कीअनुमानित संख्या के 95 फीसदी लोगों को उनके एच. आई.वी. स्टेटस की जानकारीहोना , दुसरे 95 का अर्थ 95 फीसदी पॉजिटिव एआरटी केन्द्रों पर सतत उपचारहोना चाहिए और तीसरा वायरल लोड कम होना चाहिए l उन्होंने यह भी कहा कीहेपेटाइटिस –बी, एच आई.वी, की बीमारी से ज्यादा संक्रामक है सभी कोअपना हेपेटाइटिस –बी का टीकाकरण भी करवाना चाहिए और कहा की 2025- 26 तकवार्षिक नये एच आई वी संक्रमण को कम करना है और 2030 तक सार्वजनिकस्वास्थ्य खतरे के रूप में एड्स महामारी को समाप्त करने का लक्ष्यनिर्धारित किया है lइसके अलावा उन्होंने नशे और युवाओं की समस्याओं के बारे में विस्तार सेजानकारी दी l उन्होंने कहा की युवा देश का भविष्य है, युवाओं को नशे सेदूर रहना चाहिए, उन्हें अपने खानपान का ध्यान रखना चाहिए ताकि उनकास्वास्थ्य ठीक रहे lइस अवसर पर कालेज के उप प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू चौधरी ने भी अपनेविचार रखे l स्वास्थ्य विभाग से बी० सी० सी०समन्यक सलोचना, राजेन्द्र तथा कॉलेज के समस्त स्टाफ में अर्चना शर्मा, परवीन शर्मा, कविता नरोता,रचना वर्मा, मीना शर्मा, मोनिका शर्मा, अनीता ठाकुर, आरती देवी, रीमाठाकुर, अंकिता कुमारी व मधु बाला उपस्थित रहे l
himachaltehalakanews
More Stories
आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन
उत्कृष्ट स्कूली विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट के लिए विदेश भेजेगी हिमाचल सरकार – शिक्षा मंत्री
रामचंद्र पठानिया ने नगरोटा गाजियां स्कूल के विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार