December 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

राजकीय प्राथमिक एवम् राजकीय माध्यमिक विद्यालय बटाहली ने कलस्टर स्तर पर वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया

दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को राजकीय प्राथमिक एवम् राजकीय माध्यमिक विद्यालय बटाहली ने कलस्टर स्तर पर समारोह वार्षिक पारितोषिक वितरण, मनाया। समारोह में संगार्निव्रत प्रोफेसर श्री रविन्द्र पाल जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर व सरसवती बन्दना के साथ किया गया। तदोपरान्त मुख्याध्यापिकाद्वारा मुख्य अतिथिव अन्य आये हुए गणमान्य लोगो का स्वागत किया तथा पाठशाला के इतिहास एवंम वर्तमान तक उपलब्धियां भी गिनाई गई। समारोह में कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि एवम पण्डाल में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया । मुख्य अतिथि द्वारा अपने सक्षिप्त भाषण में बच्चों को अपने सघर्ष के बारे में बताया तथा बच्चों से कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्हों ने कक्षा पाचर्वी व आठवीं के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों के लिए शिव विमला मेधावी छात्रवृति इसी सत्र से देने की घोषणा की। जिसमें क्रमश: 2100, 1500, 1100 स् की राशि प्रथम तीन स्थानों को प्रदान कीभाएगी। अन्त में मुख्यातिथि द्‌वारा कक्षा पांचवी व आठवीं के मेधावी छात्रों को उक्त राशि ५८ कर सम्मानित किया तथा अन्य बच्चों को भी समुতি बिस मोमन्टो प्रदान किए गए। मुख्यातिथि द्‌वारा पाठशाला विकास के लिए भी डा०/- रु की राशि प्रदान की गई । पाठशाला इतोफ की तरफ से मुख्यातिथि का इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद किया गया। समारोह में श्रीमती आदर्श बाला (संवनिश्त प्रधानाचार्य), सीमा देवी प्रस BDC, अनीता शमी, सुरिन्द्र पाल, केवल कृष्ण, अश्वनी कुमार मीना कुमारी, लता कुमारी कुमारी हीरादेवी बच्चों के गणमान्य लोगों ने भाग अतुल कुमार, सविता अभिभावकों व अन्य लिया ।