हमीरपुर 25 दिसंबर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा बड़सर उपमंडल के गांव कड़साई में स्थानीय महिलाआंे के लिए आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। इसमें महिलाओं को मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मट्टनसिद्ध स्थित आरसेटी के परिसर में आयोजित समापन समारोह में संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना और अन्य अधिकारियों ने प्रतिभागी महिलाओं के साथ संवाद किया। इस अवसर पर अजय कुमार कतना ने महिलाओं को अपना उद्यम स्थापित करने या कारोबार आरंभ करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं बैंकों के ऋण योजनाओं और विभिन्न विभागों की सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने उद्यम स्थापित कर सकती हैं। महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। समापन अवसर पर शिविर के मूल्यांकनकर्ता आरएस कलोत्रा और ललिता शर्मा तथा आरसेटी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
himachaltehalakanews
More Stories
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता