भोरंज 26 दिसंबर। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज ने ‘वो दिन योजना’ के तहत वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ताल में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. चारू शर्मा ने छात्राओं को मासिक धर्म के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म के बारे में व्याप्त कई भ्रांतियों पर विश्वास न करने तथा इस दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता और खान-पान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। खंड स्वास्थ्य शिक्षक अमनदीप ने छात्राओं को अनीमिया के कारणों, लक्षणों और उपचार की जानकारी दी। आंगनवाड़ी वृत पर्यवेक्षक रवि ठाकुर ने पोषण और संतुलित आहार के महत्व से अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान मासिक धर्म स्वच्छता पर नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रिया, भावना और अंजना क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रहीं। नारा लेखन प्रतियोगिता में दीक्षा, चेतना और राखी पटियाल ने क्रमशः पहले तीन स्थान हासिल किए।-0-
himachaltehalakanews
More Stories
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता