February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बिझड़ी में 21 को होगा कामगार कल्याण बोर्ड का जागरुकता शिविर

हमीरपुर 20 जनवरी। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से मंगलवार को बिझड़ी के ताल स्टेडियम में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया जा रहा है।
 हमीरपुर की श्रम कल्याण अधिकारी रश्मि ठाकुर ने बताया कि सुबह 11 बजे आरंभ होने वाले इस शिविर की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर करेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष ढटवालिया और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।
 रश्मि ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें बोर्ड की ओर से आवश्यक सामान भी वितरित किया जाएगा।
 श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी को सुजानपुर और 23 जनवरी को हमीरपुर के टाउन हॉल में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता भी हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर करेंगे। उन्होंने श्रमिकों से इन जागरुकता कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।