हमीरपुर 22 जनवरी। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से 23 जनवरी को हमीरपुर के टाउन हॉल में एक जागरुकता एवं आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
श्रम कल्याण अधिकारी रश्मि ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू और भोरंज के विधायक सुरेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें आवश्यक सामग्री वितरित की जाएगी। उन्होंने हमीरपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों के कामगारों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।।
himachaltehalakanews
More Stories
खग्गल, कुसवाड़, रोपा में 23 को बाधित रहेगी बिजली
डिग्री कॉलेज ऊना में आयोजित होगा 15वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस
बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और कार पार्किंग के कमरे की बोली इस दिन