February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। सुरक्षा के क्षेत्र में चाह रखने वाले युवाओं के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका है। डिबीएचएसएस सर्विसेज सॉल्यूशन कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, टेलीकॉलर फीमेल, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राईवर, कलेक्शन एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, ब्रांच मैनेजर,कंप्यूटर टीचर, इंश्योरेंस एडवाइजर, रिक्रूटिंग अधिकारी, एरिया सुपरवाइजर, ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट फिमेल, ऑफिस सहायक, पियन, जनरल लेबर हेल्पर के पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार इन पदों के लिए 5 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। मल्टीनेशनल कंपनी में तकरीबन (119) पदों पर भर्ती की जानी है। यह सभी पद स्थाई तौर पर ही भरे जाएंगे। यह जानकारी कंपनी के भर्ती निदेशक सी.आर.ठाकुर ने दी है। कंपनी द्वारा उम्मीदवारों का फाइनल चयन इंटरव्यू प्रक्रिया एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर ही किया जाएगा। कंपनी द्वारा केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू प्रक्रिया में बुलाया जाएगा। 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के उम्मीदवार ही इस भर्ती प्रक्रिया में पात्र होंगे। कंपनी ने यहां स्पष्ट किया है कि इंटरव्यू प्रक्रिया में उम्मीदवारों को आने व जाने का कोई यात्रा भता देय नहीं किया जाएगा। चयनीत उम्मीदवारों का कार्य क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के समस्त जिला में तैनाती दी जा सकती है। शैक्षणिक योग्यता पांचवी ,आठवीं , दसवीं, 12वीं, बीए, बीएससी , डीसीए, पीजीडीसीए, एमसीए, उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू प्रक्रिया 7 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक ऑफलाइन ही चलेगी। कंपनी द्वारा नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को मासिक स्टाइपेंड वेतनमान 9240/- रुपए से लेकर 17570/- मासिक वेतनमान मिलेगा। इसके अतिरिक्त अन्य वित्तीय लाभ ईपीएफ, प्रमोशन एवं अन्य सुविधाएं भी कंपनी की ओर से दी जाएगी। इन पदों के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार बायोडाटा, चरित्र प्रमाण सर्टिफिकेट, शैक्षणिक संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ कंपनी के नंबर 6230830235 पर भेज सकते हैं। सिक्योरिटी गार्ड की ऊंचाई 5 फीट 5 इंच, वजन 55 किलोग्राम एवं मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। वहीं एक्ससर्विसमैन उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी। कंपनी द्वारा नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र की सूचना दूरभाष माध्यम द्वारा दे दी जाएगी। अधिकतर जानकारी के लिए उम्मीदवार 6230830235 पर संपर्क कर सकते हैं।