March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन

आज दिनाक 11 /02 /2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ प्रवीणचौधरी की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीयमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिला स्वास्थ्य अधिकारीडा. संजय जगोता, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा, डा. अजयअत्री व डा. कमलजीत और सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षक,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक , लेखाकार, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजेर उपस्थित रहे l इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की विस्तार सेचर्चा की गई l और उन्होंने खंड स्तर पर आयुष्मान और हिमकेयर में होनेवाले खर्चे के बारे में विस्तार से चर्चा की इसके आलावा उन्होंने कहा किगर्भवती महिलाएं अपना शीघ्र पंजीकरण अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मेंकरवाएं तथा गर्भावस्था के दौरान चार दौरे सुनिश्चित करें और प्रसव पूर्वजो भी महिलायें जाँच के लिए आती हैं उन्हें परिवार नियोजन के उपायों केबारे में भी जानकारी दें lऔर कहा की जनवरी महीने में बच्चों का पूर्ण टीकाकरण 95 प्रतिशत हुआ है औरनियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान के हिसाब से होना चाहिए और कहा की तय कियेदिन पर ही टीकाकरण होना चाहिए और टीकाकरण के दिन स्वास्थ्य पर्यवेक्षकवहां पर पर्यवेक्षण के लिए जरुर जाएं और सत्र के दौरान लाभार्थी को अगलेटीकाकरण के बारे में जरुर बताएं और कहा की खंड स्तर पर 0 से 5 साल केबच्चों की संख्या का डेटा सही उपलब्ध होना चाहिए और राष्ट्रीय बालसुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत काम कर रही टीमों की समय –समय पर बैठक लेतेरहें l इस अवसर पर उन्होंने बताया की 20 फरवरी को राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस है इस दिन 1 से लेकर 19 साल तक के सभी बन्चों को स्कूलों वआंगनबाड़ी में पेट के कीड़ों की दवाई खिलाई जाएगी और 1 से लेकर 5 साल तक केबचों को विटामिन- ए की दवाई भी पिलाई जाएगी उस दिन जो बच्चे छुट जायेंगेउन्हें 27 फ़रवरी को दवाई खिलाई जाएगी l इसके आलावा उन्होंने कहा की सड़कदुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति के पास यदि कोई स्वास्थ्य कार्ड नहीं हैतो उसका डेढ़ लाख तक का मुफ्त इलाज सात दिन किया जायेगा l उन्होंने कहा किउपलब्ध स्वास्थ्य सम्बन्धी आंकड़ों का गहन विशलेषण करें तथा आवश्यकसुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं तथा विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आबंटितधनराशी का समय पर खर्च करना भी सुनिश्चित करें l