March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सुक्खू सरकार की वादाखिलाफी – मजदूरों के हक पर डाका: भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर सामने आ रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी में 64 रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन यह सिर्फ कागजी घोषणा बनकर रह गई। मजदूरों को अब भी उनकी मेहनत का पूरा पारिश्रमिक नहीं मिल रहा है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि सुक्खू सरकार मजदूर विरोधी और भ्रष्टाचार समर्थक सरकार बनकर रह गई है।मजदूरों के हक पर सरकार का डाका – इंद्रदत्त लखनपालभाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सरकार को घेरते हुए बड़ा खुलासा किया कि मनरेगा मजदूरों की मस्टरोल में 300 रुपये दर्ज होते हैं, लेकिन भुगतान सिर्फ 236 रुपये का किया जाता है। यह न केवल गरीब मजदूरों के साथ धोखा है, बल्कि सरकारी भ्रष्टाचार का खुला प्रमाण भी है। उन्होंने कहा कि जो सरकार गरीबों के हक पर डाका डाल रही है, वह आम जनता के हित में कैसे काम करेगी?तीन साल से कामगार कल्याण बोर्ड में कोई लाभ नहीं, मजदूरों को ठगाभाजपा विधायक ने बताया कि कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों को पिछले तीन वर्षों से कोई भी लाभ नहीं मिला। मजदूरों ने जिन योजनाओं के तहत आवेदन किए थे, उनकी फाइलें धूल फांक रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ खोखले वादों और जुमलों की राजनीति कर रही है, जबकि धरातल पर जनता को कोई राहत नहीं मिल रही।कर्मचारियों और युवाओं के साथ भी छलावा – भाजपा करेगी बड़ा आंदोलनइंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि यह सरकार केवल अपने करीबी मित्रों को फायदा पहुंचाने में लगी है, जबकि आम जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही।कर्मचारियों को समय पर वेतन और भत्ते नहीं मिल रहे, जिससे वे आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।नई भर्तियां ठप पड़ी हैं, जिससे हजारों युवा बेरोजगार हैं।रोजगार योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित हैं, युवाओं के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई जा रही।उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही मजदूरों, कर्मचारियों और युवाओं की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो भाजपा प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी सुक्खू सरकार का होगा पर्दाफाशभाजपा विधायक ने कहा कि हिमाचल की जनता अब कांग्रेस सरकार की सच्चाई को पहचान चुकी है। भाजपा हर मोर्चे पर सरकार की नाकामी उजागर करेगी और जनता के हक की लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ेगी।जनता मांगे जवाब – सुक्खू सरकार कब सुधरेगी?अब सवाल यह है कि क्या सुक्खू सरकार अपनी नाकामियों को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगी या फिर हमेशा की तरह जनता को केवल झूठे वादों से बहलाने का प्रयास करेगी।