March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

राजकीय महाविद्यालय मझीन के छात्रों द्वारा काँगड़ा किला एवं चामुंडा मंदिर का एक दिवसीय ऐतिहासिक भ्रमण

हिमाचल प्रदेश : राजकीय महाविद्यालय मझीन के छात्रों को काँगड़ा की समृद्ध इतिहास एवं ऐतिहासिक धरोहर का परिचय करवाने लिए काँगड़ा किला एवं चामुंडा मंदिर के एक दिवसीय ऐतिहासिक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया ।इस भ्रमण का आयोजन माननीय प्राचार्य डॉ चंदन भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया।इस भ्रमण में महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने साथ प्रोफेसर आरती गुप्ता एवं प्रोफेसर मुक्ता मनी भी रहे। पहले विद्यार्थी काँगड़ा किला पहुंचे जो कि भारत के प्राचीनतम और सबसे बड़े किलों में से एक है।फिर वे चामुंडा देवी मंदिर पहुँचे जहाँ उन्होंने मंदिर का इतिहास जाना और धार्मिक महत्व की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात महाविद्यालय इको क्लब द्वारा मंदिर प्रांगण की सफाई की गई और लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह भी दी गई।इस तरह विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक महत्व के स्थलों की यात्रा के साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति भी जागरूक किया।