हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर और सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव कुमार ने वीरवार को हमीरपुर में बोर्ड के प्रदेश स्तरीय कार्यालय के लिए चयनित भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने भवन के अंदर चल रहे विभिन्न निर्माण एवं मरम्मत कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर अध्यक्ष नरदेव कंवर ने बताया कि हमीरपुर में शीघ्र ही बोर्ड के प्रदेश स्तरीय कार्यालय का संचालन आरंभ हो जाएगा। इससे कामगारों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार कामगार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ पात्र कामगारों तक पहुंचाने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में हमीरपुर में बोर्ड का प्रदेश स्तरीय कार्यालय खोला जा रहा है। भवन के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नरदेव कंवर और सचिव राजीव कुमार ने लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए तथा कार्यालय में आम कामगारों की सुविधाओं के अनुरूप सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेश धीमान, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संजय कटोच और अन्य विभागों के अधिकारियों ने अध्यक्ष तथा सचिव को विभिन्न कार्यों एवं आवश्यक प्रबंधों से अवगत करवाया।
himachaltehalakanews
More Stories
डीएवी भड़ोली स्कूल के एएनओ अमित कपूर धर्मशाला में 5 हि.प्र. (स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी पिपिंग सेरेमनी और सम्मान समारोह में किए सम्मानित
होली उत्सव के शुभारंभ से पहले करोड़ों रुपये के उदघाटन-शिलान्यास करंेगे मुख्यमंत्री
हमीरपुर में 12 को प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग स्थगित