हमीरपुर 18 फरवरी। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर की चारदीवारी का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने और विद्यालय के अत्याधुनिक बास्केटबाल कोर्ट के आसपास दर्शकदीर्घा का निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय की चारदीवारी के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान हो चुका है। अब इसके कार्य में विलंब न करें तथा मेन गेट के साथ ही सुरक्षा कर्मियों के लिए केबिन का भी प्रावधान करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय के मंच के साथ ही ग्रीन रूम का कार्य भी जल्द पूरा करवाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग को विशेष निर्देश दिए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय परिसर में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पीएमश्री के तहत विद्यालय को लगभग 82 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। इस धनराशि का सदुपयोग करते हुए विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी के तहत क्लासरूम्स, कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी इत्यादि के लिए फर्नीचर की खरीद निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से ही होनी चाहिए। विद्यालय के पुराने एवं अनुपयोगी सामान को निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही नीलाम किया जाए। वर्तमान सत्र में विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए प्रबंधन समिति ने आगामी सत्र के लिए आवश्यक प्रबंधों को भी मंजूरी प्रदान की। समिति ने विद्यालय परिसर में समय-समय पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं के लिए टैंट तथा अन्य आवश्यक प्रबंधों के लिए निविदाएं आमंत्रित करने, कंप्यूटर लैब और स्टाफ रूम के लिए एसी की खरीद, पीएमश्री फंड से फर्नीचर की खरीद और अन्य सामग्री के लिए भी स्वीकृति दी। प्रबंधन समिति ने विद्यालय का वार्षिक उत्सव सत्र के आखिरी हफ्ते में ही आयोजित का निर्णय लिया। समिति ने विद्यालय से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की। समिति के सचिव एवं प्रधानाचार्य सुनील चौहान ने विद्यालय में करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों और उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। वरिष्ठ शिक्षक रविंद्र कुमार ने अध्यक्ष और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बैठक में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर, अन्य विभागों के अधिकारी तथा विद्यार्थियों के अभिभावक प्रतिनिधि भी प्रबंधन समिति के सदस्यों के रूप में उपस्थित रहे। बैठक के बाद उपायुक्त और समिति के अन्य सदस्यों ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया तथा प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को अत्याधुनिक मैजिक स्लेट भी वितरित किए। इस दौरान उपायुक्त ने ट्विनिंग प्रोग्राम के तहत विद्यालय परिसर के भ्रमण पर पहुंचे जिला हमीरपुर के विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ भी संवाद किया
himachaltehalakanews
More Stories
डीएवी भड़ोली स्कूल के एएनओ अमित कपूर धर्मशाला में 5 हि.प्र. (स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी पिपिंग सेरेमनी और सम्मान समारोह में किए सम्मानित
होली उत्सव के शुभारंभ से पहले करोड़ों रुपये के उदघाटन-शिलान्यास करंेगे मुख्यमंत्री
हमीरपुर में 12 को प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग स्थगित