March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में साझेदारी कार्यक्रम

आज दिनांक 18 फरवरी 2025 को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर(हि.प्र.) मेंपीएम श्री योजना के अंतर्गत साझेदारी कार्यक्रम (Twining program) के तहत पीएम श्रीराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौकी जम्वाला, जिला हमीरपुर और पीएम श्रीराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरेडी, जिला हमीरपुर के छात्रों ने विद्यालय कीशैक्षिक प्रणाली की समझ विकसित करने के लिए विद्यालय भ्रमण किया। इस भ्रमण काउद्देश्य शैक्षणिक सहयोग को सुगम बनाना, अध्ययन तकनीकों का आदान-प्रदान करना तथाछात्रों को नई शिक्षण पद्धतियों, संसाधनों और सुविधाओं से परिचित कराना है। दोनोंविद्यालयों के दस- दस विद्यार्थियों के साथ दो-दो शिक्षकों ने भ्रमण किया। विद्यार्थियों नेपीएम श्री से संबंधित कार्यों एवं केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में हो रहे कार्यक्रमों के बारे मेंजानकारी प्राप्त की। छात्रों ने भाषा प्रयोगशाला, खिलौना पुस्तकालय( Toy library), खेलमैदान, पुस्तकालय, कार्यानुभव कक्ष, कला कक्ष, संगणक प्रयोगशाला आदि का भ्रमण करबच्चों के कार्य को देखा एवं उनके बारे में संबंधित शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियोंने प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य श्री सुनील चौहान से विद्यालय, विद्यालय की उपलब्धियों औरराष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्विति पर चर्चा की।